
उरई, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के वासियों को एक बड़ी सौगात दी है। जिले में अब केंद्रीय विद्यालय की स्थापना होने जा रही है, जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा की सुविधा मिलेगी। सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
बता दें कि, जालौन जिले में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना उरई तहसील के बडेरा मौजा में की जाएगी। इस विद्यालय के बनने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिलेगी। केंद्रीय विद्यालय में आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ अनुभवी शिक्षकों की टीम भी होगी, जो विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करेंगे।
सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए 2017 से लगातार प्रयास किए थे। उनके प्रयासों का परिणाम है कि जालौन को 57 नए केंद्रीय विद्यालयों में शामिल किया गया है। विधायक गौरी शंकर वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सौगात जालौन के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। केंद्रीय विद्यालय में विद्यार्थियों को सीबीएसई पैटर्न पर शिक्षा दी जाएगी। विद्यालय में विज्ञान, गणित और अंग्रेजी जैसे विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इस केंद्रीय विद्यालय के बनने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को अब उच्च शिक्षा के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। जालौन के लोगों में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर एक नई दिशा देने का इंतजार है। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा का आभार व्यक्त किया है अब जल्द ही केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए भूमि का चयन किया जाएगा। इसके बाद विद्यालय के निर्माण कार्य को शुरू किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
