Uttar Pradesh

जालौन के इंडियन बैंक में अजगर निकलने से मची अफरा-तफरी

बैंक में अजगर

उरई, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । जिले के उरई नगर स्थित इंडियन बैंक में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बैंक के सीलिंग फैन के अंदर एक बड़ा अजगर दिखाई दिया। घटना के समय बैंक में ग्राहक मौजूद नहीं थे, लेकिन कर्मचारी बैंक में पहुंच चुके थे। अजगर को देखते ही कर्मचारी घबरा गए और तुरंत वन विभाग को सूचना दी।

वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू किया। टीम ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित तरीके से काबू में किया। इस दौरान बैंक के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जो अजगर को देखने के लिए उत्सुक थे। वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर बोरे में भर लिया और बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया।

टीम ने बताया कि अजगर पूरी तरह से स्वस्थ था और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। बैंक कर्मियों ने राहत की सांस ली कि समय रहते वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया। बैंक कर्मियों ने बताया कि अजगर के निकलने से वे काफी डर गए थे, लेकिन वन विभाग की टीम ने समय पर पहुंचकर अजगर को काबू में कर लिया। इससे बैंक कर्मियों और ग्राहकों को कोई खतरा नहीं हुआ। वन विभाग की टीम ने अपनी कार्रवाई के दौरान अजगर की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top