
उरई, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जालौन जिले की कोतवाली पुलिस ने शनिवार को चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी के 18 मोबाइल फोन और लगभग दाे किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान सुनील कुमार कंजे पुत्र राजेंद्र यादव निवासी मोहल्ला रावतान कस्बा व थाना जालौन के रूप में हुई है। आरोपित के पास से चोरी के 18 मोबाइल फोन और लगभग दाे किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ है। आरोपित ने बताया कि वह कस्बा जालौन व आसपास के क्षेत्रों में मोबाइल चोरी करता था और चोरी के मोबाइल को कम दामों में बेच देता था। जब मोबाइल नहीं बिकते थे तो वह गांजे की पुड़िया बनाकर बेचकर इससे अपनी गुजर-बसर करता था।
सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि आरोपित सुनील के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
———-
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
