
कलाकार ने तिरंगे और भारत नक्शे के साथ दी बधाई
उदयपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उदयपुर के प्रसिद्ध जलसांझी कलाकार राजेश वैष्णव ने अनूठे अंदाज में शुभकामनाएं दीं। ओल्ड सिटी के कलश मार्ग स्थित गोवर्धननाथजी मंदिर में वैष्णव ने भारत का नक्शा, तिरंगा और ‘जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई’ संदेश के साथ एक आकर्षक जलसांझी तैयार की।
यह जलसांझी पारंपरिक प्राकृतिक रंगों से बनाई गई है।
कलाकार ने बताया कि इसे बनाने में करीब दस घंटे का समय लगा। झांकी के चारों ओर रंग-बिरंगी गुलाल बिखेरते हुए उन्होंने देश की एकता, समृद्धि और खुशहाली की कामना भी की।
मंदिर परिसर में हर साल श्राद्ध पक्ष की एकादशी से अमावस्या तक जलसांझी की झांकियां सजती हैं। बुधवार को एकादशी भी रही। ऐसे में इस बार प्रधानमंत्री के जन्मदिन को खास बनाने के उद्देश्य से यह विशेष सांझी तैयार की गई, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में कला प्रेमी और विदेशी पर्यटक पहुंचे। सभी ने इस अनूठी कृति की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि कलाकार राजेश वैष्णव ने वर्ष 2023 में भारत की अध्यक्षता में हुए जी-20 समिट के दौरान भी जलसांझी की पारंपरिक कला को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत कर ख्याति अर्जित की थी।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
