लखनऊ, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले में अवैध धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार किए गए जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरीन से पूछताछ के लिए एटीएस को एक सप्ताह की पुलिस कस्टडी रिमांड मिली हैं।
एटीएस अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि ये रिमांड 10 जुलाई यानि कि गुरुवार से शुरू होकर 16 जुलाई तक रहेगी। जांच के दौरान उसके खिलाफ धर्मांतरण और विदेशी फंडिंग के साक्ष्य हाथ लगे हैं।
एटीएस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश करते हुए पूछताछ के लिए रिमांड अर्जी दी थी। कोर्ट ने एक सप्ताह की रिमांड अर्जी स्वीकारी है।
गौरतलब है कि आरोपित जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में उसके कोठी के अवैध हिस्से को ध्वस्त कर दिया हैं। उसके गिरोह में शामिल आरोपितों की तलाश की जा रही हैं।
————
(Udaipur Kiran) / दीपक
