
मंडी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नेताप्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला का सराज पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा आपदा से प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा घर यहां तबाह हुए हैं और सबसे ज्यादा लोगों की जान भी यहां आपदा में गई। जयराम ने कहा कि मैं आज घोषणा करता हूं कि अपने तीन महीने का वेतन उन आपदा प्रभावितों जिनके पूरे मकान तबाह हो गए हैं उनके लिए दूंगा।
उन्होंने कहा कि आज यहां 74 लोगों को जो राहत के चेक भेंट किए जा रहे हैं वो हमारे आह्वान पर समाजसेवी संस्थाओं की तरफ से आपको दिए जा रहे हैं। मैं सभी ऐसी संस्थाओं का आभार भी व्यक्त करता हूं, जिन्होंने आपदा पीड़ितों की मदद को चेक के माध्यम से राशि भेजी है। इसके साथ ही भाजपा संगठन का आभार जिन्होंने हर राज्य से पूरे प्रदेश को राहत सामग्री भेजी।
इस मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष मुकेश ठाकुर, पंचायत समिति के अध्यक्ष शेर सिंह सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा