HimachalPradesh

जयराम ठाकुर ने सरस्वती विद्या मंदिर में फहराया तिरंगा

एसवीएम स्कूल में तिरंगा फहराते हुए जयराम ठाकुर।

मंडी, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी शहर के अग्रणी शिक्षण संस्थान सरस्वती विद्या मंदिर पाठशाला महाजन बाजार मंडी में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । समारोह में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत तिरंगा फहराने के साथ की। स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष बलबीर कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।

जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में भारत की उपलब्धियों और सफलताओं का वर्णन किया और देश के शहीदों के बलिदानों को याद किया। इस के साथ समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा, जिला अध्यक्ष निहालचंद शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्षा पायल वैद्य, जिला महामंत्री मांचली ठाकुर व करणवीर कौंडल, पार्षद निर्मल वर्मा, स्कूल प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष रजनी गोयल, कोषाध्यक्ष स्नेह लता चोपड़ा, प्रधानाचार्य डॉ.उमेश मंडयाल, उप प्रधानाचार्य गुरचरण सिंह,अध्यापक वर्ग तथा छात्र मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top