
मंडी, 18 जून (Udaipur Kiran) । नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चल रही पुलिस भर्ती में धांधली के आरोप सामने आ रहे हैं। पैसे लेकर पास करवाने वाला गैंग सक्रिय है और वह अभ्यर्थियों से माेटी रकम वसूलने के मामले सामने आए हैं। युवक ऐसे पकड़े गए हैं जो पुलिस अभ्यर्थियों से लाखों रुपए लेकर उन्हें पास कराने की गारंटी दे रहे हैं। जिससे यह साफ है कि पुलिस भर्ती प्रक्रिया में सेंधमारी हुई है और पेपर लीक की प्रबल संभावना है। इस मामले में सरकार की तरफ से भी शिथिलता बरती जा रही है।
जय राम ने कहा कि इस मामले की गंभीरता से निष्पक्ष जांच हो और पेपर लीक होने पर परीक्षा को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए और फिर से पेपर करवाए जाएं । इस मामले के सभी दोषी आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि जब से सुक्खू सरकार सत्ता में आई है तब से भ्रष्टाचार के नए-नए करतब सामने आ रहे हैं। एनटीटी की भर्ती करने वाली सारी आउटसोर्स एजेंसियां कांग्रेस के विधायकों नेताओं और उनके करीबियों की हैं और इसमें जमकर धांधली सामने आ रही है। हमने इस मामले में पहले ही कह दिया था लेकिन सरकार सुधरने का नाम नहीं ले रही है। भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड वर्तमान की सुक्खू सरकार तोड़ चुकी है। भ्रष्टाचार के लिए सरकार द्वारा अलग अलग लोग निर्धारित किए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
