
मंडी, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मंडी जिला के नाचन के गोहर में जिला स्तरीय खयोड़ मेले के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पधारे पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जनसभा में तंज कसते हुए कहा कि ये सरकार ही अस्थाई है। काम करने के बजाय रोकने पर जोर दिया जा रहा है। कुछ देने के बजाय सबकुछ छिनने पर उतारू हो गई है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारे मेले केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और लोक जीवन की पहचान हैं। मेरी देवी देवताओं से प्रार्थना है कि वो हमें इस त्रासदी से बाहर निकलने की शक्ति दे।
इस भव्य खयोड मेले के आयोजन को सफल बनाने हेतु मेला कमेटी और सभी सहयोगियों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई देता हूं। ऐसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण एवं स्थानीय विकास को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाते हैं और जन-भागीदारी तथा युवाओं की सक्रिय सहभागिता से यह और भी प्रभावी बनते हैं। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि हमारी सरकार बनेगी तो नाचन को पूरा मान सम्मान मिलेगा और ये मेले का स्वरूप भी और भव्य होगा।
इस मौके पर उनके साथ स्थानीय विधायक विनोद कुमार, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा भी उपस्थित रहे। स्थानीय विधायक विनोद कुमार ने उनका भव्य स्वागत किया और उनके द्वारा पूर्व में नाचन को दी सौगातों को अभूतपूर्व बताया। उन्होंने कहा कि आपदा में जो शानदार काम जयराम ठाकुर ने किया है वो आजतक कोई नहीं कर पाया है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
