HimachalPradesh

बचपन में जहां पढ़े वहीं मुख्य अतिथि पहुंच कर भावुक हुए जयराम ठाकुर

राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग में छात्रों के साथ जयराम।

मंडी, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । जयराम ठाकुर ने अपने बचपन के दिनों में जिस स्कूल में पढ़ाई की थी उसी स्कूल के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे। बचपन के स्कूल पहुंचकर वह भावुक भी हुए। उन्होंने कहा कि राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग से ही पढ़ाई करने के बाद उसी स्कूल के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर पारितोषिक वितरण करने का सौभाग्य मिलना बहुत बड़ी बात है। यह अनुभूति शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। सभी बच्चों को देखकर हमें अपने बचपन के दिन याद आते हैं। राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग पहुंच कर 50 साल पुरानी सारी स्मृतियां ताजा हो गई। इन 50 सालों में बहुत कुछ बदल गया लेकिन इस मिट्टी पर पहुंचने पर होने वाला एहसास नहीं बदला।

उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहाकी इस विद्यालय से निकलकर सभी लोग आगे जाएं, खूब तरक्की करें अपने विद्यालय गुरुजन माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन करें। इस दौरान उन्होंने सभी मेधावी छात्रों को पुरस्कार भी वितरित किया। इसके अलावा सराज में जयराम ठाकुर ने देवकीनंदन ठाकुर के सनातन व्यास फाउंडेशन द्वारा दी गई राहत सामग्री आपदा प्रभावितों को बांटी इस दौरान जयराम ठाकुर ने थुनाग में स्वामी देवकीनंदन ठाकुर द्वारा भेजी गई राहत सामग्री आपदा प्रभावितों को उनके सेवादारों की उपस्थिति में बांटी।

उन्होंने देवकीनंदन ठाकुर का आभार जताते हुए कहा कि इस त्रासदी ने हमें बहुत गहरे जख्म दिए हैं। एक ही रात में 33 लोगों की जिंदगी चली गई। सैकड़ो की संख्या में लोगों के घर और बाग-बगीचे बह गए। सनातन विकास फाउंडेशन के प्रतिनिधियों को इस बात का यकीन दिलाया कि वह बहुत जल्द ही देवकीनंदन ठाकुर जी से मुलाकात करके निजी तौर पर भी उनका धन्यवाद करेंगे और आशीर्वाद लेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा