HimachalPradesh

व्यवस्था परिवर्तन की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर : जयराम ठाकुर

जयराम ठाकुर

शिमला, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस सरकार को जनता ने व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर चुना था, उसी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है। अब हालत यह है कि कांग्रेस के अपने ही लोग सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं।

जयराम ठाकुर ने मंगलवार को शिमला में कहा कि हाल ही में एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के बेटे ने सोशल मीडिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और यहां तक कि दिव्यांगों के लिए आए फंड तक में गड़बड़ी की जा रही है। जयराम ने कहा कि जब सरकार को आईना दिखाने का काम विपक्ष नहीं, बल्कि कांग्रेस के अपने लोग करने लगें तो यह साफ संकेत है कि व्यवस्था परिवर्तन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आपदा के समय हिमाचल को दी गई 1500 करोड़ रुपये की सहायता राशि का जिक्र करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी मदद मिली है। लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रधानमंत्री का आभार जताने के बजाय लगातार केंद्र सरकार पर ही आरोप मढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र को ही सब कुछ करना है तो मुख्यमंत्री को सत्ता पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

कर्मचारियों और पेंशनरों के मुद्दों पर भी जयराम ठाकुर ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का वादा किया था, लेकिन अब उसे फिर से न्यू पेंशन स्कीम में बदलने की योजना बना रही है। इससे कर्मचारियों और पेंशनरों में भारी असंतोष है। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, पुतले जलाए जा रहे हैं और कर्मचारियों को समय पर वेतन व पेंशन तक नहीं मिल रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top