
मंडी, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी मंडी जिला कार्यालय का पोस्ट ऑफिस के समीप विधिवत उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सिधार्थन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। जय राम ठाकुर ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यालय कार्यकर्ताओं और जनता के बीच मजबूत कड़ी का कार्य करते हैं और मंडी जिला कार्यालय भी पार्टी की गतिविधियों को मजबूती प्रदान करेगा।
उन्होंने बताया कि शीघ्र ही मंडी में पार्टी का भव्य कार्यालय भवन भी निर्माणाधीन है, परंतु संगठनात्मक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए यह अस्थाई कार्यालय आज से कार्य करना शुरू करेगा। उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष निहाल चंद और पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह कार्यालय मंडी जिला भाजपा की संगठनात्मक शक्ति और जनता से जुड़ाव का केंद्र बनेगा। जय राम ठाकुर एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सिधार्थन ने हवन कर विधिवत पूजा-अर्चना के साथ कार्यालय का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री पायल वैद्य, प्रदेश प्रवक्ता अजय ठाकुर, मंडी संसदीय क्षेत्र विस्तारक सुरेश शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष निहालचंद शर्मा, वरिष्ठ नेता वीरेंद्र भट, पाल वर्मा, रणबीर सिंह, महामंत्री मांचली ठाकुर, करण, मीडिया प्रभारी राकेश वालिया, कार्यालय सचिव रमन, सुरेंद्र, प्रताप सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
