
रांची, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के विधायक जयराम कुमार महतो सोमवार को रांची स्थित क्युरेस्टा अस्पताल पहुंचकर पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा की तबीयत की जानकारी ली।
उन्होंने आईसीयू में भर्ती विमल लकड़ा की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में न्यूरो विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ संजय कुमार से विस्तृत जानकारी ली। मौके पर अस्पताल प्रबंधन ने उनका स्वागत पौधा भेंट कर किया।
डॉ कुमार के अनुसार, सिमडेगा स्थित पैतृक गांव में खेत में काम करने के दौरान विमल लकड़ा अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े थे। सिर में चोट लगने से रक्तस्राव (ब्लड क्लॉटिंग) हुआ है, लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और उन्हें आईसीयू में बेहतर इलाज दिया जा रहा है।
विधायक महतो ने विमल लकड़ा की पत्नी कांति लकड़ा से भी मुलाकात की और परिवार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
मौके पर संगठन के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि लकड़ा की तबीयत बिगड़ने की खबर से खेल जगत और उनके प्रशंसकों में गहरी चिंता है। हम सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
