RAJASTHAN

जयपुर पुलिस का महिला जागरूक सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ बुधवार से

जयपुर पुलिस ने उन्नीस संदिग्ध बांग्लादेशियों को पकड़ा

जयपुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस महानिदेशक राजस्थान राजीव शर्मा के निर्देशानुसार जयपुर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में महिलाओं को उनके अधिकारों—कानूनों एवं सुरक्षा के प्रति प्रभावी जागरूक,आमजन को जागरूक करने एवं महिलाओं के विरुद्ध घटित आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए व्यापक स्तर पर सात दिवसीय अभियान 20 अगस्त से 26 अगस्त तक चलाया जायेगा।

‘‘सशक्त नारी जिम्मेदारी हमारी’’, महिला जागरूक सुरक्षा अभियान का शुभारंभ बुधवार 20 अगस्त को महानिदेशक पुलिस, राजस्थान राजीव शर्मा द्वारा पृथ्वीराज चौहान सभागार, तीसरी मंजिल, कॉन्स्टीट्यूशन क्लब, विधायक नगर, लाल कोठी, जयपुर में किया जाएगा।

जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि इस अभियान के तहत महिला पुलिस अधिकारी एवं महिला पुलिस कार्मिक अपने निवासरत् क्षेत्रें के आसपास वॉक एंड टॉक कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं एवं महिलाओं को उनके अधिकारों एवं सुरक्षा कानूनों के प्रति जानकारी देते हुए जागरूक करेंगे। साथ ही उन्हें राजकोप सिटीजन एप के नीड हेल्प के बारे में भी जानकारी देंगे। उनके निवास स्थान, कार्यस्थल पडोसी क्षेत्र के समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करे व नियम/कानून उल्लंघन करने वालों विरुद्ध सख्त कार्यवाही करेंगे।

अभियान के तहत स्कूलों, कॉलेजो एवं औद्योगिक क्षेत्रों में भी महिला अधिकारी जा कर उन्हें अधिकारों के कानून के बारे में जागरूक करेंगे। उन्हें अपने अधिकारों के लिए लड़ने एवं बोलना के लिए प्रेरित करेंगी ताकि वे सशक्त बन सके। एवं अलग-अलग क्षेत्रों में आम बालिकाओं एवं महिलाओं को सुरक्षा वॉरियर्स बनायेंगे ताकि आम महिला अपनी समस्या पुलिस तक पहुंचा सके एवं पुलिस उनकी सुरक्षा एवं समस्या का समाधान सुनिश्चित कर सके।

अभियान के तहत स्कूलों, कॉलेजों एवं औद्योगिक क्षेत्र में बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऑटो रिक्शा, मिनी बस चालकों एवं परिचालकों का चरित्र सत्यापन चिन्हित स्थानों पर कैंप लगाकर वेरिफिकेशन किया जायेगा। इसी के साथ-साथ जोमाटो—अमेजन आदि के डिलीवरी बॉय के भी चरित्र सत्यापन किया जाएगा। जिसमें निजी निवासों पर आने-जाने वाले व्यक्तियों के भी ऊपर नजर रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top