RAJASTHAN

साइबर अपराध और नशे की तस्करी पर सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध: जयपुर पुलिस कमिश्नर मित्तल

साइबर अपराध और नशे की तस्करी पर सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध: जयपुर पुलिस कमिश्नर मित्तल

जयपुर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जयपुर पुलिस के मुखिया और 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी सचिन मित्तल ने साइबर अपराध,संगठित अपराध सहित नशे की तस्करी करने वालों पर प्रभावी रूप से लगाम लगाने पर प्रतिबद्धता जताई है। इसके अलावा महिला सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाने की बात कही है। उन्होंने अपील की है कि जनता पुलिस को अपना मित्र समझें।

जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने बताया कि राजधानी जयपुर के लिए सरकार और पुलिस मुख्यालय ने जो प्राथमिकता तय की है। उन पर मजबूती से काम किया जाएगा। उनका कहना है कि आज के दौर में साइबर अपराध पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। साइबर अपराधी लगातार तकनीक और तरकीब बदल रहे हैं। उनसे निपटने के लिए नई तकनीक और संसाधनों को अपग्रेड करने की आवश्यकता है।

मित्तल का कहना है कि इसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भी भेजा है। जिस पर जल्दी ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। तब तक जो भी मौजूदा संसाधन और तकनीक है। उसका भरपूर उपयोग कर साइबर अपराध पर साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसा जाएगा। संगठित अपराध से निपटने को लेकर भी उन्होंने प्रतिबद्धता जताई है। इसके अलावा संगठित अपराध को काबू करने के लिए सरकार ने अलग से एक पोस्ट क्रिएट की है। इस पर अधिकारी की नियुक्ति भी हुई है। यह यूनिट खासतौर पर संगठित अपराध पर लगाम लगाने के लिए काम करेगी। उनके साथ टीमवर्क और सामंजस्य के साथ काम करते हुए संगठित अपराध पर काबू पाया जाएगा।

वहीं नशे की तस्करी पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में ऑपेरशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है। यह अभियान काफी सफल रहा है। इसे आगे बढ़ाया जाएगा ताकि नशे की प्रवृत्ति और नशे की तस्करी पर अंकुश लगाया जा सके। नए आपराधिक कानूनों में महिलाओं की सुरक्षा और महिला अपराधों को लेकर खासतौर पर प्रावधान किए गए हैं। ऐसे मामलों में त्वरित अनुसंधान के लिए समय सीमा भी तय की गई है। कानूनों में जो समय सीमा है, उसमें अनुसंधान पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय की जो योजनाएं और अभियान हैं, उन पर मजबूती से फोकस किया जाएगा।

उन्होंने पुलिस और आमजन के बीच संवाद को बेहतर बनाने पर जोर दिया और आमजन से अपील की कि पुलिस को अपना मित्र समझें। साथ ही कहा कि आमजन की पुलिस से जो अपेक्षाएं हैं। उन पर पूरी तरह से खरा उतरने का भी प्रयास किया जाएगा। उन्होंने यह भी अपील की है कि अपराध और अपराधियों से जुड़ी जानकारी पुलिस तक पहुंचाई जाए, ताकि समय पर एक्शन लिया जा सके।

गौरतलब है कि आईपीएस अधिकारी सचिन मित्तल 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इनके पास बीई व एमटेक की डिग्री है। इसके अलावा हाल ही तक वह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पर्सनल/कार्मिक) के पद पर तैनात थे। मित्तल ने एडीजी साइबर क्राइम के रूप में अपने कार्यकाल में उन्होंने साइबर अपराधियों के खिलाफ कई बड़ी मुहिम चलाई। जिससे साइबर अपराध पर काबू पाया गया। इसके अलावा मित्तल पुलिस भर्ती और पदोन्नति बोर्ड के एडीजी भी रह चुके हैं।

कई जिलों में एसपी के रूप में दी सेवाएं

सचिन मित्तल ने भरतपुर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, झालावाड़ और डूंगरपुर जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवाएं दी हैं। डीआईजी एटीएस के पद पर और जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर के रूप में भी उन्होंने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं। लंबे समय तक उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो में भी सेवाएं दी हैं। अनुशासनप्रिय और फील्ड में मजबूत पकड़ वाले अफसर मित्तल शनिवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की कमान संभालेंगे। जहां उन्हें कानून-व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन और महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मामलों को संभालना होगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top