
जयपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विश्व के सबसे बड़े साहित्यिक उत्सव के रूप में प्रसिद्ध जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) ने अपने 19वें संस्करण (15 से 19 जनवरी 2026) के लिए वक्ताओं की दूसरी सूची जारी की है। यह आयोजन होटल क्लार्क्स आमेर जयपुर में आयोजित होगा।
इस बार घोषित वक्ताओं में विश्व भर के प्रसिद्ध लेखक, अर्थशास्त्री, वैज्ञानिक, इतिहासकार, कवि और कलाकार शामिल हैं। इनमें डॉ. अर्चना शर्मा (सीईआरएन, जिनेवा की वरिष्ठ भौतिक विज्ञानी), अरविंद सुब्रमण्यम (भारत सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार),नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री एस्थर डुफ्लो,आयरलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री लियो वराडकर,बुक्कर पुरस्कार विजेता लेखिका किरण देसाई,कवि और उपन्यासकार जीत थायिल,पोषण विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर,इतिहासकार नारायणी बसु,लेखक अश्विन सांघी,तेलुगु नारीवादी लेखिका वोल्गा,कलाविद डेब्रा डायमंड,सटायर लेखक इयान हिज़लॉप,कवयित्री ऐलिस ऑस्वाल्ड,और कला समीक्षक एंड्रू ग्राहम-डिक्सन सहित कई दिग्गज नाम प्रमुख हैं।
फेस्टिवल की सह-निदेशक नमिता गोखले ने कहा कि इस वर्ष का संस्करण विचारों और भाषाओं का संगम होगा। जिसमें भारतीय और वैश्विक साहित्य की विविधता दिखाई देगी।
सह-निदेशक विलियम डेलरिम्पल ने कहा इस बार उनके पास अब तक का सबसे शानदार लाइनअप है, जो पाठकों और विचारकों को एक अद्भुत अनुभव देगा।
टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंध निदेशक संजॉय के.रॉय ने कहा कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल अभिव्यक्ति, विविधता और संवाद की शक्ति का प्रतीक बन चुका है। इस वर्ष फेस्टिवल में साहित्यिक सत्रों के साथ-साथ हेरिटेज ईवनिंग्स, जयपुर म्यूजिक स्टेज और जयपुर बुकमार्क (जेबीएम) जैसे प्रमुख कार्यक्रम होंगे, जिनमें भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की प्रस्तुतियाँ होंगी।
—————
(Udaipur Kiran)
