RAJASTHAN

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 15 जनवरी से : विचारों और शब्दों का महाकुंभ में 350 से अधिक वक्ता होंगे शामिल

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 15 जनवरी से : विचारों और शब्दों का महाकुंभ में 350 से अधिक वक्ता होंगे शामिल

जयपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दुनिया भर में ग्रेटेस्ट लिटरेरी शो ऑन अर्थ के नाम से मशहूर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) का 19वां संस्करण आगामी 15 से 19 जनवरी 2026 तक गुलाबी नगरी जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित किया जाएगा। यह उत्सव वेदांता की प्रस्तुति और टीमवर्क आर्ट्स के आयोजन में होगा।

लगभग दो दशकों से यह प्रतिष्ठित फेस्टिवल विश्व के प्रमुख लेखकों, विचारकों, कलाकारों और पाठकों को एक मंच पर लाता रहा है। इस बार भी यह आयोजन साहित्य, संगीत, कला, संवाद और सृजनशीलता का अद्भुत संगम बनने जा रहा है।

फेस्टिवल के 19वें संस्करण में 350 से अधिक वक्ता छह मंचों पर अपने विचार रखेंगे। विषयों में साहित्य, इतिहास, विज्ञान, मानसिक स्वास्थ्य, पर्यावरण, लैंगिक समानता, सिनेमा, अनुवाद, राजनीति और समाज से जुड़े मुद्दे शामिल रहेंगे।

घोषित पहली स्पीकर सूची में अनामिका, आनंद नीलकंठन, अनुराधा रॉय, भावना सोमाया, एडवर्ड लूस, गोपालकृष्ण गांधी, जंग चांग, के.आर. मीरा, केट मॉस, मनु जोसेफ, ओल्गा टोकार्चुक, स्टीफन फ्राय, टिम बर्नर्स-ली, शॉभा डे और विश्वनाथन आनंद सहित कई नोबेल और बुकर पुरस्कार विजेता लेखक, इतिहासकार, विचारक और सांस्कृतिक विशेषज्ञ के नाम शामिल हैं। फेस्टिवल की सह-निदेशक नमिता गोखले ने कहा कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 एक यादगार संस्करण होगा। हमारे सत्र और विषय विविध संस्कृतियों और भाषाओं को जोड़ेंगे तथा भारतीय साहित्यिक परंपरा की समृद्धता को प्रदर्शित करेंगे। यह उत्सव कहानियों और शब्दों की शक्ति का प्रतीक है। जयपुर में एक बार फिर दुनिया के श्रेष्ठ लेखकों और विचारकों का संगम देखने को मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top