Madhya Pradesh

करैरा: गिरनार पर्वत पर पूजा करने से रोकने के विरोध में,सकल जैन समाज

News immage
News immage

करैरा, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । जैन मिलन करैरा इकाई के बैनर तले सकल जैन समाज ने, भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री गुजरात सरकार के नाम से ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी करैरा को सौंप कर श्रीगिरनार पर्वत पर विधिवत पूजन की अनुमति देने एवं जैन श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

गौरतलब है कि गुजरात राज्य के जूनागढ़ में स्थित गिरनार पर्वत, सकल जैन समुदाय की आस्था का केंद्र है, जैन धर्म के अनुयायी शताब्दियों से श्री गिरनार पर्वत की पाँचवी टोंक पर तीर्थकर नेमिनाथ जी का पूजन करते आये हैं।

गत 2 जुलाई 2025 को तीर्थकर भगवान नेमिनाथ जी के मोक्ष स्थल पर पूजन प्रक्षाल करने आये हजारों जैन श्रद्धालुओं को स्थानीय पुलिस द्वारा,दर्शन पूजन करने से रोका गया तथा रास्ते मे लगभग एक दर्जन स्थानों पर बेरीकेट्स लगाकर जैन धर्मवलाम्बियों की सघन तलाशी ली गई,तलाशी के नाम पर महिलाओं से बदतमीजी की गई इस घटना के विरोध स्वरुप जैन समुदाय द्वारा पूरे भारत मे शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया जा गया है। इसी कड़ी में जैन मिलन करैरा के बैनर तले बड़ी संख्या में जैन धर्मावलम्बी,करैरा नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए तहसील कार्यालय पहुँचे और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गुजरात के नाम एस.डी.एम करैरा अजय शर्मा को ज्ञापन सौंपा।

—————

(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा

Most Popular

To Top