Madhya Pradesh

देश में सर्वाधिक इनकम टैक्स देने वालों में जैन समाज अग्रणीः मंत्री काश्यप

- इंदौर में जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ के 14वें अधिवेशन एवं श्रीसंघ मिलन समारोह में शामिल हुए मंत्री काश्यप

– इंदौर में जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ के 14वें अधिवेशन एवं श्रीसंघ मिलन समारोह में शामिल हुए मंत्री काश्यप

इंदौर, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप ने कहा कि हम सब की पहचान परिवार से है और आज परिवार ही टूट रहे हैं, जो चिंतनीय है। जैन समाज के रक्त में उद्यमशीलता है। यह समाज जोखिम लेना जानता है इसलिये वे स्वयं का व्यापार-व्यवसाय करते हैं। आज देश में सर्वाधिक इनकम टैक्स देने वालों में जैन समाज अग्रणी है।

काश्यप रविवार को इंदौर में श्री जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ के 14वें अधिवेशन एवं श्रीसंघ मिलन समारोह कार्यक्रम में अतिथि बतौर अपना सम्बोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जैन समाज के प्रतिनिधियों ने मध्यप्रदेश का सफलतम नेतृत्व भी किया है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा सहित वीरेन्द्र कुमार सकलेचा आदि शामिल हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिये कई तरह की योजनाएं चला रही है। जिससे लाखों लोग लाभांवित हो रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा संत, विद्वानों और साधुओं को पूरा मान-सम्मान दिया जा रहा है। संत समाज आज एक सेतु का कार्य कर रहा है।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा और बृजमोहन अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया। इसके पूर्व आचार्य विश्वरत्न महाराज के प्रवचन हुए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top