
उज्जैन, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में जैन साध्वी के साथ अभद्रता करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया। आरोपी ने सोमवार रात को मंदिर से उपाश्रय जा रही जैन साध्वी के साथ अभद्रता की थी। जिसकी शिकायत खाराकुआ थाना पुलिस को की गई थी।
ज्ञात रहे कि खाराकुआ स्थित जैन मंदिर से सोमवार रात विहार कर जा रही जैन साध्वी उपाश्रय जा रही थी। उसी दौरान कोट मोहल्ला निवासी मोहम्मद ताज पिता शफी मोहम्मद 42 वर्ष वहां से गुजरा और उसने साध्वी के साथ अभद्रता कर दी। यह देख साध्वी के साथ चल रहे समाजजनों ने उसे पकड़ लिया। लेकिन उसकी हरकते देख मानसिक बीमार समझकर छोड़ा तो वह भाग निकला। जब इस शर्मनाक हरकत की जानकारी समाज में फैली तो समाज की युवा विंग अध्यक्ष श्रीपाल रजावत ने शिकायत खाराकुआ थाने में की। पुलिस ने संज्ञान लिया और कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसमें उक्त आरोपी पैदल जाता दिखाई दिया। फुटेज के आधार पर पहचान होने के बाद मंगलवार रात में उसे हिरासत में ले लिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
