


दमोह, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला जेल में बंद एक बंदी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कैदी का अस्पताल की सीढियों से धीरे धीरे बैठ बैठकर चढना और कराहना और मारपीट की बात करना वीडियो में चर्चा में बना हुआ है। वहीं जब उप जेल अधीक्षक सी.एल.प्रजापति से उक्त मामले में जानकारी चाही तो वह कहते हैं कि यह सब गलत है पिछले एक माह से लगातार न्यायाधीशों के अलावा अधिकारियों के द्वारा जेल का निरीक्षण जारी है। स्वयं न्यायाधीशगणों ने कैदियों से अकेले में संवाद किया है, लेकिन किसी प्रकार की बात सामने नहीं आयी।
उन्होने बताया कि यह कैदी पास्को के अपराध में बंद है इसको कुछ फुंसियां हुई जिसका ईलाज किया गया आराम नहीं मिलने पर उसको जेल डाक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय भेजा गया है। जेल मंे हर कार्य का समय निर्धारित होता है और भोजन भी लेकिन यह नियमों का पालन करने की जगह यहां वहां घूमता था जिसको कई बार रोका गया। वहीं जब कैदी विनय अहिरवार से पूंछा गया तो उसने बताया कि उसको पीठ एवं सीने में फुंसियों की तादाद बढ रही है जिसमें काफी जलन होती है। चिकित्सक से चर्चा करने पर वह कहते हैं कि उसको हर्पीस जैसी संक्रामक बीमारी है जिसका ईलाज जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
