WORLD

जेलेंस्की का चेतावनी भरा संदेश: “रूस की युद्ध नीति रोको, नहीं तो विनाशकारी हथियार दौड़ शुरू हो जाएगी”

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए

न्यू यॉर्क/संयुक्त राष्ट्र, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए विश्व समुदाय से अपील की कि रूस द्वारा छेड़े गए युद्ध को रोका जाए वरना यह एक भयंकर और इतिहास में सबसे विनाशकारी हथियार-दौड़ का कारण बन सकता है।

जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध ने पहले ही व्यापक सामरिक प्रतिस्पर्धा और उन्नत हथियार प्रणालियों के प्रसार को बढ़ावा दे दिया है, और देर करने पर भविष्य में नागरिक ढांचे जैसे भूमिगत किंडरगार्टन और बंकर बनाने की महंगी आवश्यकता पड़ सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि रूस अब न केवल यूक्रेन तक सीमित रहना चाहता है बल्कि वह इस संघर्ष को यूरोप के अन्य हिस्सों तक फैलाने का प्रयास कर रहा है।

उन्होंने नाटो के पोलैंड व एस्टोनिया के एयरस्पेस में रूसी ड्रोन व लड़ाकू विमानों के कथित अतिक्रमण का हवाला देते हुए कहा कि ये घटनाएं इस विस्तार की मिसाल हैं और इससे स्पष्ट होता है कि “अब कोई सुरक्षित नहीं महसूस कर सकता”।

जेलेंस्की ने यह भी घोषणा की कि यूक्रेन अब अपने युद्ध-स्थित परीक्षण से गुजरे आधुनिक हथियार प्रणालियों को सहयोगी देशों के लिए उपलब्ध कराकर निर्यात खोलने जा रहा है, उनका तर्क यही था कि युद्ध में जांच कर सिद्ध प्रणाली दुनिया की सुरक्षा के काम आ सकती हैं। उन्होंने कहा, “हम तैयार हैं जो कुछ पहले से असर दिखा चुका है, उसे साझा करने के लिए।”

यूक्रेन के राष्ट्रपति का यह आह्वान महासभा में अन्य वैश्विक और क्षेत्रीय खतरों के भीतर उभरे चिंताओं से मेल खाता है। उनके संबोधन के दौरान कई देशों ने वैश्विक सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-सम्बन्धी हथियार प्रणालियों और सीमापार हाइब्रिड हमलों के बढ़ते जोखिम पर चिंता जताई है।

——————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top