
कोलकाता, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वरिष्ठ समाज सेवी जय गोपाल गुप्ता को पूर्वोत्तर भारत की प्राचीनतम पुस्तकालयों में शुमार कोलकाता की बड़ाबाजार लाइब्रेरी का अध्यक्ष चुना गया है। लाइब्रेरी की वार्षिक आम सभा में निवर्तमान अध्यक्ष जय गोपाल गुप्ता को पुनः अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही डॉ. धनपत राम अग्रवाल एवं संतोष सराफ उपाध्यक्ष, अशोक कुमार गुप्ता सचिव, विराट शर्मा एवं सुनील मोर सह सचिव तथा कुसुम लुण्डिया कोषाध्यक्ष के रूप मे चुने गए।
लाइब्रेरी की कार्य समिति सदस्य के रूप में सज्जन बंसल, डॉ प्रेम शंकर त्रिपाठी, डॉ गिरिधर राय, महावीर प्रसाद अग्रवाल, अरुण प्रकाश मल्लावत, देवकीनंदन तोदी, प्रमोद संघई, अजय कुमार गुप्ता, चंद्र कुमार जैन, रंजीत अग्रवाल, हरिराम अग्रवाल, विष्णु कुमार वर्मा, भगवान दास अग्रवाल, रमेश बेरीवाल, नारायण प्रसाद अग्रवाल, दौलत जैन, प्रदीप सीकरिया, नंद कुमार लढ़ा, सुरेश चौधरी, मनोज सराफ, विष्णु वासिया, संजीव संघी, विकास धनानिया, सूर्य प्रकाश साह, नरेश कुमार गनेरीवाल, राजेश अग्रवाल तथा विष्णु तुलसियान को चुना गया।
West Bengal,
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष मधुप
