
जौनपुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सिरकोनी क्षेत्र स्थित कबुलपुर बाजार में सोमवार रात को श्रीदया नारायण लीला समिति के रंगमंच पर रामलीला में फुलवारी चरित्र की लीला का भव्य मंचन किया गया। ताड़का वध की लीला का मंचन होने पर दर्शकों के जय श्री राम के जयकारों से परिसर गुंजायमान हाे गया।
राम की भूमिका में बाल कलाकार देव श्रीवास्तव व लक्ष्मण की भूमिका में बाल कलाकार वैदिक प्रताप श्रीवास्तव ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी।मारीच राम आसरे मिश्रा, सुबाहु डा. आरएस नागर, ताड़का मुन्ना गुप्ता, विश्वामित्र अतुल सिंह, दशरथ की भूमिका अखिलेश सिंह व जनक की भूमिका प्रिंस श्रीवास्तव, पुरबालक की भूमिका उमंग श्रीवास्तव और आयुष चौहान ने निभाई।
व्यासपीठ पर जग्गनाथ चौहान व जय प्रकाश निषाद ने रामचरित मानस की चौपाई से पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया। मंच में हो रही राम लीला के आधार सोमवार की रात प्रारंभ में राक्षसों के उपद्रव से त्रस्त महामुनि विश्वामित्र जी भगवान राम व लक्ष्मण को मांगने राजा दशरथ के पास जाते हैं। राम, लक्ष्मण मुनि के यज्ञ की रखवाली के समय ताड़का, सुबाहु, मारीच सहित अन्य राक्षसों का वध करते हैं। जनकपुर में मीना बाजार की लीला के भव्य प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस मौके पर योगेश श्रीवास्तव, अनिल पाठक, डॉ बद्री नाथ यादव आदि लोग मौजूद रहे। ————-
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
