
मंडी, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नेता विपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने युवा मोर्चा के एक कार्यक्रम में मंगलवार को मंडी के सेरी मंच पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि आज भले ही हिमाचल प्रदेश में हमारी सरकार नहीं है मगर पिछले विधानसभा चुनावों में मंडी जिले का योगदान सबसे ज्यादा रहा, दस में 9 सीटें जीत कर दी। इस बात को कोई हल्के में न लें, साफ कहना चाहते हैं। इन सारी बातों में हम जाना नहीं चाहते मगर साफ कहना चाहते हैं। काश इसी तरह का योगदान दूसरे क्षेत्रों से भी मिलता, जहां से बड़े बड़े नेता हैं वह भी करते और प्रदेश में हमारी सरकार होती। नेता यदि बड़ा है तो उसका योगदान भी बड़ा होना चाहिए। इस बात को हम साफ कहना चाहते हैं स्पष्ट कहना चाहते हैं। हिमाचल की चार लोक सभा सीटें हैं, हमें इसकी जिम्मेवारी दी गई और विधानसभा चुनाव में हम 25 सीटें जीते जिसमें सबसे अधिक 12 सीटों का योगदान मंडी लोक सभा क्षेत्र का है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर मंडी आए थे, मंडी में उनका जोरदार स्वागत हुआ और इसी बीच हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो अनुराग सिंह ठाकुर जैसा हो आदि नारे भी उनके समर्थकों ने लगाए थे। मंडी चूंकि जय राम ठाकुर का गृह जिला है और उनका गढ़ भी है ऐसे में अनुराग सिंह ठाकुर को अगले मुख्यमंत्री के तौर पर उभारने में लगे उनके समर्थकों की बात जय राम ठाकुर के समर्थकों को काफी नागवार भी गुजरी थी। जय राम ठाकुर का कार्यकर्ताओं को संबोधन में इस तरह का उल्लेख संभवतया उसके लेकर ही माना जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
