HimachalPradesh

पटड़ीघाट बस हादसे पर जय राम ठाकुर ने जताया दुख, मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का जाना हाल

नेरचौक मेडिकल कालेज में पटड़ीघाट बस हादसे के घायलों का हाल पूछते हुए जयराम ठाकुर।

मंडी, 17 जून (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने मंगलवार को श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचकर पटड़ीघाट बस हादसे में हुए घायल लोगों का हालचाल जाना। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया और चिकित्सकों से बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उनके साथ श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल महाविद्यालय के मेडिकल सुप्रिडेंट और अन्य डॉक्टरों की टीम रही।

जय राम ठाकुर ने हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए मृतक के परिवार के प्रति गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक हादसे से समूचा प्रदेश शोक में डूबा है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जाए और किसी भी तरह की कोताही न हो।

पूर्व मुख्यमंत्री ने रिवालसर अस्पताल में प्रारंभिक उपचार सुविधा न होने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने इसे राज्य सरकार की प्रशासनिक नाकामी बताया और कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की हालत सुधारने की जरूरत है। हादसे के बाद से नेरचौक अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी है, जहां प्रशासन और अस्पताल कर्मी लगातार सेवाएं दे रहे हैं। उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा साथ मे रहे। इससे पूर्व सरकाघाट के विधायक दलीप ठाकुर और बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने भी मेडिकल कालेज में घायलों का हाल जाना और अस्पताल प्रशासन से बेहतर चिकत्सा सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top