Uttar Pradesh

याेगी सरकार का वाल्मीकि समाज सदैव रहेगा आभारी: जगदीश प्रसाद

उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को आभार पत्र सौपते हुए अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री जगदीश प्रसाद एवं अन्य सहयोगियों का छाया चित्र

प्रयागराज,05अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश सरकार ने पहली बार बाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा होने के बाद, उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यालय पर भेंट कर रविवार को अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री जगदीश प्रसाद ने आभार पत्र सौंपा। यह जानकारी भाजपा नेता व पूर्व पार्षद पवन श्रीवास्तव ने दी।

उप मुख्यमंत्री ने आभार पत्र स्वीकार करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति के मानने वाले हिंदू धर्मावलंबियों की श्रद्धा एवं आस्था कि भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम चंद्र जी के संपूर्ण जीवन को शब्दों में पिरोने वाले आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जी के जन्म दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर प्रदेश सरकार अपने को गौरानान्वित महसूस कर रही है

राष्ट्रीय महामंत्री जगदीश प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चलने वाली सरकार का वाल्मीकि समाज हृदय से आभार व्यक्त करते हुए आजीवन आभारी रहेगा।

अखंड रामायण के शुभारंभ से प्रारंभ होगा आदि कवि वाल्मीकि जन्मोत्सव कार्यक्रम

अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति महर्षि वाल्मीकि जी के जन्मोत्सव का कार्यक्रम ऋषिकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्थित वाल्मीकि मंदिर में दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत 6 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे से अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top