
जगदलपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बस्तर जिले के नगरनार पुलिस ने ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका के पास एक आयशर ट्रक की जांच कर टनफिक्स पेचिंग मास (रिफेक्टरी मटेरियल) से भरा 8 नग बड़ा प्लास्टिक बैग के बीच में 3 नग प्लास्टिक बोरी एवं एक नग प्लास्टिक थैला में छिपाकर रखा कुल 33 पैकेट जुमला वजन 73.080 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद कर जप्त किया है।गिरफ्तार आरोपित के विरूद्ध कार्रवाई उपरांत आज मंगलवार काे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश करने रवाना किया गया ।
नगरनार पुलिस ने बताया कि मुखबिर मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति आयशर कंपनी का 1114 ट्रक क्रमांक एमपी-9-जीएच-4428 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहा है। सूचना पर हमराह स्टाप पुलिस टीम के द्वारा ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच 63 मेन रोड के पास पहुंच कर नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनो के जांच के दाैरान आयशर कंपनी का ट्रक क्रं. एमपी-9-जीएच-4428 आता दिखाई दिया। जिसे रोककर जांच किया गया। चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम मुराद साह पिता उस्मान साह उम्र 30 वर्ष निवासी मध्यप्रदेश बताया।
मौके पर आरोपित के आयशर ट्रक की जांच करने पर टनफिक्स पेचिंग मास (रिफेक्टरी मटेरियल) से भरा 8 नग बड़ा प्लास्टिक बैग के बीच में 3 नग प्लास्टिक बोरी एवं एक नग प्लास्टिक थैला में छिपाकर रखा कुल 33 पैकेट जुमला वजन 73.080 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद कर जप्त किया गया एवं परिवहन में प्रयुक्त आयशर ट्रक को जप्त किया गया। आरोपित का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार आरोपित के विरूद्ध कार्रवाई उपरांत आज मंगलवार काे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश करने रवाना किया गया । इस कार्रवाई में निरीक्षक संतोष सिंह, सउनि. दिनेश ठाकुर ,महिला प्रधान आरक्षक पीलेश्वरी साहु, प्रआर राधेलाल कोर्राम ,आरक्षक दसरू नाग ,आरक्षक यशवंत ध्रुव, आरक्षक विक्रम उरांव का योगदान रहा ।
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे