
जगदलपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के परपा थाना क्षेत्र अंर्तगत गीदम रोड़ में आज मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस व स्कूटी में भिड़ंत हो गई, इस घटना में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए मेकाॅज लाया गया है। परपा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गीदम रोड़ निवासी नेहा सिंह अपनी बेटी जान्हवी 6 वर्ष, विकास 26 वर्ष, नीतू 22 वर्ष और 1 वर्ष का बच्चा सभी को लेकर घर से विद्या ज्योति स्कूल जा रहे थे, इसी दाैरान सामने से आ रही एम्बुलेंस से टक्कर हो गई। हादसे में जान्हवी की माैके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए। बच्ची के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है, वहीं परपा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे