Chhattisgarh

जगदलपुर : चक्रवाती तूफान से बस्तर में हुई हवा के साथ हल्की बारिश, ठंड का प्रभाव बढ़ेगा

चक्रवाती तूफान मोंथा

जगदलपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान मोंथा और पश्चिमी विक्षोभ के सिस्टम ने छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग मुख्यालय में आज मंगलवार सुबह से ही घने बादल एवं हवा के साथ हल्की बारिश हुई है। मंगलवार को चक्रवाती सिस्टम से प्रदेश के दक्षिण हिस्से बस्तर संभाग में झमाझम बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है, जिसके आसार दिखने लगे हैं । मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस चक्रवात के आगे बढ़कर कमजोर होने के बाद नवंबर की शुरुआत से ठंड का प्रभाव बढ़ सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार बस्तर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही दक्षिण छत्तीसगढ़ में ही 60-70 किमी प्रति घंटे की गति से लेकर 80 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवा चलने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम में आया यह बदलाव 29 अक्टूबर को भी जारी रहेगा । तूफान के जाने और बादल छंटने के बाद ठंड अचानक से बढ़ सकता है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने भी निगरानी तेज कर दी है। दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कांकेर और नारायणपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ग्रामीण इलाकों में सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top