Chhattisgarh

जगदलपुर : मुख्यमंत्री साय का जगदलपुर एयरपोर्ट में किया गया आत्मीय स्वागत

मुख्यमंत्री का जगदलपुर एयरपोर्ट में किया गया आत्मीय स्वागत

जगदलपुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने एक दिवसीय बस्तर प्रवास पर सोमवार को हेलीकॉप्टर से जगदलपुर पहुंचे। जगदलपुर में स्थित मां दंतेश्वरी हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री के साथ वन मंत्री केदार कश्यप और स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव भी पहुंचे। एयरपोर्ट पर बस्तर सांसद श महेश कश्यप,विधायक जगदलपुर किरण देव, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, महापौर संजय पांडेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री साय का आत्मीय स्वागत किया गया। जगदलपुर स्थित जगतू माहरा बस्तर हाई स्कूल के शताब्दी वर्ष समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मुख्यमंत्री साय और विशिष्ट अतिथि के रूप में वन मंत्री कश्यप, शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव शामिल होंगे। हवाई अड्डे पर छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी, नगर निगम सभापति खेमसिंह देवांगन, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, नगर निगम के एमआईसी के सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, आईजी सुंदरराज पी., कमिश्नर डोमन सिंह, कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन सहित अन्य अधिकारियाें ने स्वागत किया।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे