कोलकाता, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले में जादवपुर विश्वविद्यालय के तीसरे वर्ष के छात्र सोहम पात्र (20) की मंगलवार को ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार सुबह छात्र का शव कांसाबती (कंसाई) नदी से बरामद किया। वह मूल रूप से बांकुड़ा के निवासी था। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए खड़गपुर महकमा अस्पताल भेजकर मामले की जांच कर रही है।
सोहम मंगलवार को अपनी मां के साथ हावड़ा-आद्रा ‘शिरोमणि एक्सप्रेस’ से बांकुड़ा स्थित अपने घर लौट रहा था। ट्रेन मिदनापुर स्टेशन में प्रवेश करने ही वाली थी, उस समय कांसाई हॉल्ट के पास ट्रेन की गति कम थी। इसी दौरान सोहम की मां शौचालय गईं। लौटने पर उन्होंने देखा कि उनका बेटा सीट पर नहीं है। सहयात्रियों ने बताया कि सोहम को आखिरी बार ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े देखा गया था। इसके बाद वह लापता हो गया।
ट्रेन मिदनापुर स्टेशन पर पहुंचने पर सोहम की मां ने तुरंत टिकट परीक्षक और रेलवे पुलिस को घटना की जानकारी दी। रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चला, लेकिन शव नहीं मिला। बुधवार सुबह कांसाई हॉल्ट क्षेत्र में रेलवे ब्रिज के नीचे नदी में शव तैरता हुआ देखा गया। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस के साथ-साथ पश्चिम मिदनापुर जिला पुलिस भी मौके पर पहुंची। गुड़गुड़िपाल थाना, खड़गपुर लोकल थाना और सादातपुर फाड़ी की पुलिस ने लोगों की मदद से सुबह लगभग 11:15 बजे शव को बाहर निकाला।
प्राथमिक जांच में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सोहम ट्रेन से संतुलन खोकर गिरा था या उसने खुद नदी में छलांग लगाई। अब तक परिवार की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। फिलहाल, पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, सोहम के पिता और मां बांकुड़ा नगर के वार्ड नंबर 15 में रहते हैं। मंगलवार रात ही वे मिदनापुर पहुंचे थे। सोहम के माता-पिता ने कहा, “हम इस समय कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हैं। क्या हुआ, यह पुलिस ही बता पाएगी। हमें किसी पर कोई संदेह नहीं है। हमारा बेटा जादवपुर में तीसरे वर्ष में पढ़ता था, रैगिंग जैसी कोई बात नहीं थी। सभी उससे प्यार करते थे। हमें लगता है कि उसने खुदकुशी की होगी।”
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर