
गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर जहां आम लोग बप्पा का स्वागत करते नज़र आए, वहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने-अपने घरों में गणपति बप्पा की स्थापना की। मुंबई के मशहूर लालबागचा राजा के दर्शन के लिए पहले ही दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और अवनीत कौर भी बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचीं।
अब सोशल मीडिया पर इन दोनों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि पंडाल से बाहर निकलते वक्त जैकलीन और अवनीत को भारी भीड़ का सामना करना पड़ा। स्थिति ऐसी हो गई कि सुरक्षाकर्मियों और स्वयंसेवकों को दोनों को घेरकर बाहर निकालना पड़ा। इस दौरान प्रोड्यूसर राघव शर्मा भी उनके साथ मौजूद थे। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि भीड़ की वजह से जैकलीन और अवनीत को गलियों से निकलने में काफी मुश्किल हुई। अवनीत और राघव थोड़े परेशान नज़र आए, जबकि जैकलीन ने हालात को बेहद धैर्य से संभाला। वो मुस्कुराते हुए और हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करती दिखीं। हालांकि, थोड़ी असहज तो वह भी लगीं, लेकिन उनकी शांति और सकारात्मकता काबिले-तारीफ़ रही। अंततः सुरक्षा गार्ड और पंडाल के स्वयंसेवकों ने उन्हें सुरक्षित तरीके से भीड़ से बाहर निकाल दिया।
वर्कफ्रंट बात करे तो, जैकलीन फर्नांडीज को हाल ही में अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल-5’ में देखा गया था, जिसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। अब वह अपनी अगली बिग बजट फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगी, जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, रवीना टंडन और दिशा पटानी जैसे सितारे भी शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
