Jharkhand

चाइल्ड ट्रैफिकिंग के खिलाफ प्रयास जैक सोसायटी ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम

कार्यक्रम में शामिल लोग

रामगढ़, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के अवसर पर प्रयास जैक सोसाइटी की पहल पर रामगढ़ जिले के बरकाकाना रेलवे जंक्शन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार को हुए एक कार्यक्रम में बाल संरक्षण और बाल अधिकारों के क्षेत्र से जुड़े सभी प्रमुख हितधारक एक साथ आए।

इस कार्यक्रम में आरपीएफ, जीआरपी स्टेशन मास्टर और स्टॉक धारक के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और एक सुर से स्वीकार किया कि बाल दुर्व्यापार यानी बच्चों की ट्रैफिकिंग से निपटने के लिए सभी एजेंसियों व विभागों को साथ मिलकर कार्रवाई करने की सख्त जरूरत है। इससे ट्रैफिकिंग गिरोहों में कानून का भय पैदा होगा। प्रयास जैक सोसाइटी देश में बाल अधिकारों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए 250 से भी अधिक नागरिक समाज संगठनों के देश के सबसे बड़े नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) का सहयोगी संगठन है। बरकाकाना रेलवे स्टेशन में बाल अधिकारों की सुरक्षा के लिए काम कर रहा है।

बच्चों की ट्रैफिकिंग से निपटने में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सामने आने वाली वाली चुनौतियों पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने सामूहिक रूप से यह माना कि मौजूदा कानूनों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, संवेदनशील तबकों को ट्रैफिकिंग गिरोहों और उनके कामकाज के तरीकों के बारे में संवेदनशील बनाना और सभी एजेंसियों के बीच समन्वय को मजबूत करना तत्काल जरूरी है, ताकि मुक्त कराए गए बच्चों के लिए तय समयसीमा में न्याय और पुनर्वास सुनिश्चित किया जा सके।

बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी हितधारकों के बीच तालमेल व समन्वय की अहमियत और जिला प्रशासन के सहयोग को रेखांकित करते हुए प्रयास जैक सोसाइटी के अमोद कंठ, ने कहा, अगर बच्चों की ट्रैफिकिंग रोकना है तो कानूनी कार्रवाई जरूरी है। बाल दुर्व्यापारियों को जब शीघ्र और सख्त सजा मिलेगी, तभी हम उनमें कानून का भय पैदा कर पाएंगे और यह भय ट्रैफिकिंग की रोकथाम के लिए सबसे असरदार उपाय साबित होगा। रोकथाम अभियानों की सफलता के लिए जिले में मजबूत प्रशासनिक समन्वय और समयबद्ध कानूनी कार्रवाई आवश्यक है। इस तरह से काम कर हम न सिर्फ बच्चों की सुरक्षा बल्कि उन ट्रैफिकिंग गिरोहों के नेटवर्क का भी खात्मा कर सकेंगे जो बच्चों का शिकार करते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top