Madhya Pradesh

जबलपुर: युवती ने अपनी सहेली के ऊपर किया एसिड अटैक, हालत गंभीर

युवती ने अपनी सहेली के ऊपर किया एसिड अटैक,हालत बेहद गंभीर

जबलपुर, 30 जून (Udaipur Kiran) । कभी एसिड अटैक के लिए बदनाम रहा जबलपुर एक घटना के बाद फिर सुर्खियों में है। यहां एक इंजीनियरिंग छात्रा ने अपनी ही पक्की सहेली और पड़ोस में रहने वाली बीबीए की छात्रा पर तेजाब उड़ेल दिया।

शहर के गौरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत अवधपुरी कॉलोनी में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कॉलोनी में रहने वाली बीबीए छात्रा 23 वर्षीय श्रद्धा दास और उसकी पड़ोस में रहने वाली इंजीनियरिंग छात्रा इशिता साहू के बीच गहरी मित्रता थी। बीती रात करीब 9 बजे इशिता एक जार में तेजाब लेकर श्रद्धा के घर पहुंची। उसने श्रद्धा को बाहर बुलाया और साथ टहलने चलने को कहा। श्रद्धा ने यह कहकर मना कर दिया कि उसकी परीक्षा चल रही है और वह बाहर नहीं जा सकती। इतना सुनते ही इशिता ने जार में रखा तेजाब श्रद्धा के ऊपर डाल दिया। तेजाब पड़ने से श्रद्धा तड़पने लगी। उसकी चीख सुनकर न केवल उसके परिजन, बल्कि पास-पड़ोस के लोग भी जमा हो गए। इस बीच मौका पाकर इशिता वहाँ से भाग निकली। परिजन गंभीर रूप से झुलसी श्रद्धा को तुरंत हॉस्पिटल ले गए, जहाँ उसे भर्ती किया गया है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी इशिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है और उससे अब गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि श्रद्धा लगभग 70% झुलस गई है और उसकी हालत बेहद गंभीर है। तेजाबी हमले की शिकार 23 वर्षीय श्रद्धा दास बीबीए की छात्रा है, जो अपनी पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय थी।

दो दशक पहले जबलपुर एसिड अटैक के लिए बदनाम था। देश में अधिकतर एसिड अटैक की घटनाएं जबलपुर में हुआ करती थी। अपराधों की दुनिया में एसिड अटैक की कुछ चर्चित घटनाएं जबलपुर के नाम दर्ज हैं। गौरी घाट क्षेत्र में हुई इस घटना ने लोगों को पुरानी वारदातों की याद ताजा कर दी। इस वारदात को लेकर जहां क्षेत्र में सनसनी मची हुई है,वहीं पुलिस पूछताछ के बाद घटना की वास्तविकता का पता लग रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top