
– ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लिए दान दी 30 हजार वर्ग फीट भूमि
भोपाल, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । सच्चे जनप्रतिनिधि वही होते हैं जो ज़रूरत के समय सिर्फ बातें नहीं बल्कि अपने अच्छे कार्यों से मिसाल पेश करते हैं। जबलपुर जिले के कुंडम विकासखंड के ग्राम पड़रिया में हाल ही में तैयार हुआ ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ इसका जीवंत उदाहरण है। यह कोई साधारण स्वास्थ्य केंद्र नहीं बल्कि स्थानीय विधायक संतोष वरकड़े की दूरदर्शिता, संवेदनशीलता और अपने क्षेत्र के प्रति गहरे समर्पण का प्रतीक है।
फरवरी 2023 में जब पड़रिया गांव के लिए एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति मिली, तो पूरे क्षेत्र में उत्साह की लहर दौड़ गई। लेकिन भूमि उपलब्ध नहीं होने से कई महीनों तक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शुरू नहीं हो सका और परियोजना अधर में लटकी रही। क्षेत्रीय विधायक श्री वरकड़े ने स्वयं आगे आकर लगभग 30,000 वर्गफुट निजी भूमि दान में देकर एक ऐसी मिसाल पेश की जो वर्षों तक याद की जाएगी।
उन्होंने यह भूमि निःस्वार्थ भाव से केवल इस उद्देश्य से दी कि क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले। उनकी इस पहल से रूकी हुई परियोजना को नई गति मिली और परिणामस्वरूप आज 2.5 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ पूरी तरह तैयार है।
यह स्वास्थ्य केंद्र न केवल 10 बिस्तरों की सुविधा से युक्त है, बल्कि इसके परिसर में ही डॉक्टरों व स्टाफ के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे आपातकालीन परिस्थिति में भी स्वास्थ्य सेवाएं बाधित नहीं होंगी। आयुष्मान आरोग्य मंदिर के शुरू होने से 23 गांवों के लगभग 15 से 20 हजार लोग को सीधा लाभ प्राप्त होगा। ग्रामीणों को छोटी-बड़ी बीमारियों के लिए शहर भी नहीं जाना पड़ेगा। इससे न केवल इलाज सुलभ होगा, बल्कि ग्रामीणों का आर्थिक बोझ भी घटेगा। वास्तव में यह स्वास्थ्य केंद्र सिर्फ एक इमारत नहीं है यह ग्रामीणों की उम्मीद, आत्मनिर्भरता और सम्मानजनक जीवन की दिशा में बढ़ाया गया सशक्त कदम है।
विधायक वरकड़े ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरी छोटी सी पहल से हजारों लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। यह आरोग्य मंदिर अब पूरे क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की नई पहचान बनेगा।
(Udaipur Kiran) तोमर
