
जबलपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश में शराब तस्करी को लेकर नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं इस बार जो तरीका उजागर किया है वह चौंकाने वाला है। थाना रांझी पुलिस ने व्हीकल स्टेट मैदान क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया जो फूड डिलीवरी बॉय की वर्दी पहनकर अवैध देशी शराब की सप्लाई कर रहा था। थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी के अनुसार,पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक फूड डिलीवरी एजेंसी की ड्रेस पहनकर शराब की खेप लेकर जा रहा है। सूचना के बाद थाना रांझी की टीम ने इलाके में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके डिलीवरी बैग में देशी शराब की 339 छोटी बोतलें बरामद हुईं जबकि उसका एक साथी फरार है।
पकड़े गए युवक की पहचान अभय जायसवाल के रूप में हुई है, जबकि उसका साथी देवू अन्ना मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और आगे की विवेचना जारी है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। जांच में खुलासा हुआ है कि अभय जायसवाल लंबे समय से फूड डिलीवरी बॉय का भेष धारण कर शराब की अवैध तस्करी कर रहा था। वह बाइक से अलग-अलग इलाकों में ऑर्डर देने के बहाने शराब पहुंचाता था। इस नए तरीके से वह पुलिस और आबकारी विभाग की निगरानी से बचने की कोशिश कर रहा था।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक