Madhya Pradesh

जबलपुरः अल्प प्रवास पर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

अल्प प्रवास पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया

जबलपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गुरुवार शाम को मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित डुमना एयरपोर्ट पर अल्प प्रवास पर आगमन हुआ। सिंधिया ने अनौपचारिक बातचीत के दौरान कफ सीरप मामले में चिंता व्यक्त करते हुए अफसोस जाहिर किया है। सिंधिया ने मामले में दो टूक कहा है कि 22 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

सिंधिया ने बताया कि गत वर्ष देश के एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ जबलपुर के डुमना विमानतल का भी अपग्रेडेशन किया था। हमारा लक्ष्य विकास है और मैं शहर को दी गई सौगातों को लेकर सौभाग्यशाली मानता हूं। संचार के विकास पर इन्होंने इशारा देते हुए बताया कि जल्द ही प्रदेश को 5जी की सुविधा मिल जाएगी। जाहिर है कि शासकीय उपक्रम में 5 जी के आने से निजी कंपनियों की लूट पर लगाम लग सकेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top