Madhya Pradesh

जबलपुरः तीन दिन की नवजात बच्ची को पीएमश्री एयर एंबुलेंस से भेजा गया मुम्बई.

तीन दिन की नवजात बच्ची को पीएमश्री एयर एंबुलेंस से भेजा गया मुम्बई.

– मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना से होगी हृदय की सर्जरी

जबलपुर, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा तहसील के ग्राम नुंजी निवासी सतीश दाहिया और शशि दाहिया की तीन दिन की नवजात बच्ची का जीवन बचाने के लिए गुरुवार को पीएमश्री एयर एंबुलेंस से मुम्बई भेजा गया है, जहाँ नारायण हृदयालय में मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना से उसके हृदय का ऑपरेशन किया जायेगा। यह प्रदेश का पहला ऐसा मामला है जिसमें मात्र तीन दिन की बच्ची को हृदय के उपचार के लिये राज्य शासन द्वारा पीएम श्री एयर एंबुलेंस से मुंबई भेजा गया है। बच्ची के हृदय की सर्जरी पर होने वाला पूरा खर्च भी राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना से वहन किया जायेगा।

बच्ची को उपचार के लिये मुम्बई ले जाने मध्य प्रदेश शासन द्वारा शुरू की गई पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा की एयर एंबुलेंस गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे नई दिल्ली से डुमना एयरपोर्ट पहुँची। तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद बच्ची को रसल चौक स्थित निजी अस्पताल जबलपुर हॉस्पिटल से डुमना एयरपोर्ट ले जाया गया, जहाँ करीब ढाई बजे पीएम श्री एयर एम्बुलेंस ने मुंबई के लिये उड़ान भरी। इस मौके पर सिहोरा विधायक संतोष वरकड़े भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। उन्होंने बच्ची के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की तथा बच्ची की क्रिटिकल स्थिति को देखते हुये एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराने के लिये प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार व्यक्त किया।

ज्ञात हो कि शशि दाहिया ने दो दिन पहले जबलपुर हॉस्पिटल में दो जुड़वां बच्चों एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया था। इनमें से मेडिकल परीक्षण में चिकित्सकों द्वारा बेटी को हृदय रोग से पीड़ित बताया गया और उसकी क्रिटिकल स्थिति को देखते हुये उपचार के लिये तुरंत मुंबई के नारायण हृदयालय ले जाने की सलाह दी गई थी। जबलपुर हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा इसकी सूचना जिला अस्पताल को भी दी गई। बच्ची की नाजुक हालत और उसके पिता की आर्थिक स्थिति को देखते हुये सूचना मिलते ही बुधवार को गुरुनानक जयंती के अवकाश के बावजूद राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के कार्यालय को खोलने का निर्णय लिया गया तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा के नेतृत्व में एक घण्टे के भीतर तमाम दस्तावेज तैयार कर मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना से मुंबई के नारायण हृदयालय में बच्ची के हृदय की सर्जरी की स्वीकृति प्रदान की गई।

बच्ची के पिता और उसके परिवारजनों ने बच्ची के जीवन को बचाने एयर एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के लिये मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का धन्यवाद ज्ञापित किया है तथा अवकाश के दिन भी कार्यालय खोलकर तत्परता से मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना से हृदय की सर्जरी का प्रकरण स्वीकृत करने के लिये जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है।

(Udaipur Kiran) तोमर