Madhya Pradesh

जबलपुरः बीच चौराहे दुर्गा मंदिर से चोरों ने दानपेटी और सोने का मंगलसूत्र किया गायब

बीच चौराहे दुर्गा मंदिर से चोरों ने दानपेटी और सोने का मंगलसूत्र किया गायब

जबलपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में ओमती थानान्तर्गत करमचंद चौक स्थित दुर्गा मंदिर में अज्ञात चोरों ने रात के अँधेरे का फायदा उठाकर न सिर्फ मंदिर की दानपेटी चुराई, बल्कि माता रानी के गले से सोने का मंगलसूत्र भी चुरा लिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

मंदिर के पुजारी पुष्पराज चतुर्वेदी ने बताया कि वे रोज की तरह बुधवार रात में पूजा-अर्चना के बाद मंदिर को अच्छी तरह से बंद करके अपने घर चले गए थे। गुरुवार की सुबह जब वे मंदिर में दैनिक पूजा के लिए पहुँचे, तो मंदिर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर का दृश्य देख उनके होश उड़ गए। दानपेटी अपनी जगह से गायब थी और सबसे दुखद बात यह थी कि माता दुर्गा की प्रतिमा के गले में भक्तों द्वारा अर्पित किया गया लगभग 4 ग्राम वजनी सोने का मंगलसूत्र भी गायब था।

स्थानीय लोगों में इस घटना से भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया हो। लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है। करमचंद चौक स्थित दुर्गा मंदिर में हुई चोरी की वारदात ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और पुजारी सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top