Madhya Pradesh

जबलपुर :दीपावली पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम, रेलवे पुलिस की बड़ी कार्रवाई  में दो शातिर चोर गिरफ्तार

यात्रियों का सामान पर करने वाले आरोपियों को जीआरपी ने किया गिरफ्तार, आठ चोरियों का खुलासा

जबलपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए अपराधियों की धरपकड़ और अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत जीआरपी को बड़ी सफलता मिली है। रेलवे पुलिस ने दो शातिर अपराधियों राजा गौड़ और विवेक ठाकुर को हिरासत में लेकर चोरी की कई वारदातों का पर्दाफाश किया है।

जीआरपी थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत ने बताया कि दोनों आरोपी संदिग्ध हालत में रेलवे स्टेशन जबलपुर के आउटर क्षेत्र में चोरी की नीयत से घूमते पाए गए। पुलिस टीम ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा और थाना लाकर सघन पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी राजा गौड़ ने कबूल किया कि उसने अपने साथी विवेक ठाकुर के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन जबलपुर से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों के लेडीज पर्स, मोबाइल फोन और नगदी चोरी करने की कुल आठ वारदातें की हैं। ये दोनों इतने शातिर थे कि पलक झपकते ही यात्रियों का सामान गायब कर देते थे और भीड़ में आसानी से मिल जाते थे।

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों की निशादेही पर पुलिस ने चोरी का माल बरामद किया, जिसमें नगदी, सोने-चाँदी के जेवरात, घड़ियाँ और एक आईफोन सहित हजारों रुपये का सामान शामिल है। दीपावली पर्व के दौरान रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जीआरपी ने विशेष सतर्कता अभियान चलाया है। थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत ने इस दौरान यह भी बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है, और स्टेशन परिसर व प्लेटफॉर्म पर निगरानी बढ़ा दी गई है। संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी, लगेज की जांच और पैट्रोलिंग दलों की गश्त लगातार जारी है।

रेलवे पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने कीमती सामान की सुरक्षा स्वयं भी सुनिश्चित करें, अजनबियों से दूरी बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। पुलिस का कहना है कि इस अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा ताकि त्योहार का उल्लास अपराधमुक्त वातावरण में मनाया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top