
जबलपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । पिछले 15 वर्ष से अनवरत रूप से जारी संस्कार कावड़ यात्रा में लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मां नर्मदा के तट गौरी घाट से 35 किलोमीटर दूर कैलाश धाम तक निकलने वाली इस ऐतिहासिक कावड़ यात्रा ने इतिहास रच दिया। यह यात्रा अपनी विशालता और भव्यता को लेकर गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी नाम दर्ज करवा चुकी है।
यात्रा का भव्य शुभारंभ सोमवार सुबह 6 बजे नर्मदा तट स्थित गौरी घाट से हुआ। हजारों कांवड़ियों की यह आस्था यात्रा लगभग 35 किलोमीटर का सफर तय करते हुए खमरिया स्थित कैलाशधाम मंदिर तक पहुंची, जहां दोपहर में भगवान भोलेनाथ का कांवड़ियों द्वारा ले गए नर्मदा जल से जलाभिषेक किया गया। एक रात पूर्व ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु जिम मातृशक्ति और बच्चे भी शामिल थे, मां नर्मदा के तट पर पहुंच गए थे। अपनी अपनी का कावड़ लिए श्रद्धालुओं ने बम भोले के जय घोष के साथ अपनी यात्रा प्रारंभ की जो शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरती हुई कैलाश धाम पहुंची। इस कावड़ यात्रा का सबसे सुखद और सर्वश्रेष्ठ पहलू यह है कि इसमें प्रत्येक कावड़िया एक-एक पौधा चल रहा था यह समस्त पौधे कैलाश धाम की पहाड़ी पर रोपित किए गए। कावड़ यात्रा के साथ पर्यावरण का ध्यान रखते हुए इस यात्रा ने एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया। वर्षों के इस सामूहिक प्रयास ने बंजर पहाड़ी को हरियाली की ओढ़नी पहना दी है यह अभियान एक अनूठा पर्यावरण संदेश है।
इसकी विशालता को देखते हुए प्रशासन ने पूर्व से ही तैयारी कर रखी थी। पिछले कई दिनों से जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव कावड़ यात्रा के मार्ग पर व्यवस्थाओं को लेकर स्वयं भ्रमण करते देखे गए। कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना के निर्देश पर शहर के समस्त शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है, ताकि स्कूली बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। भारी जनसैलाब को देखते हुए प्रशासन ने शहर के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जिस व्यवस्था चाक चौबंद रही।
एक महत्वपूर्ण बात यह रही की इस यात्रा में लाखों लोगों के यात्रा मार्ग पर भ्रमण के दौरान थैली गंदगी जिसमें पानी के पाउच कचरा आदि को निगम कमिश्नर के स्पष्ट निर्देशों का पालन कर नगर निगम की टीम ने तत्काल साफ कर सड़कों को साफ सुथरा कर दिया। यात्रा समर्थ सद्गुरु भैया जी सरकार और रामू दादा सहित कई संतों के सान्निध्य सानिध्य में निकली। इस यात्रा में विधायक प्रहलाद पटेल संस्कार कावड़ महापौर जगत बहादुर सिंह,यात्रा के संयोजक शिव यादव,पूर्व विधायक संजय यादव निलेश रावल सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने अपनी सहभागिता की।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
