Madhya Pradesh

जबलपुरः भोपाल से आए अधिकारियों ने दूसरे दिन भी किया मूंग और उड़द खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

मूंग और उड़द खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

– सर्वेयर्स से मौके पर करवाया क्वालिटी एनालिसिस.

जबलपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के उपार्जन कार्य का जायजा लेने के लिए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के भोपाल से आये अधिकारियों उप संचालक रश्मि वर्गीस एवं सहायक संचालक कृष्ण कुमार ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया तथा सर्वेयर रजिस्टर का अवलोकन कर केंद्र प्रभारियों एवं सर्वेयर को एफएक्यू क्वालिटी की मूंग और उड़द खरीदने के ही निर्देश दिये।

मूंग और उड़द के उपार्जन कार्य का जायजा लेने के लिए ये अधिकारी बुधवार को शहपुरा और पाटन क्षेत्र के खरीदी केंद्र पहुँचे। उन्होंने सांवरिया वेयरहाउस मिड्की, काकुल वेयरहाउस शहपुरा एवं एमएलटी वेयर हाउस मजीठा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परखी लगाकर स्टेक में रखे हुए मूँग उड़द का गुणवत्ता परीक्षण तथा बोरियों का वजन कराया गया। सर्वेयर से एफएक्यू क्वालिटी का एनालिसिस कराकर भी देखा गया तथा नॉन एफएक्यू लॉट की सबंधित किसान को तत्काल सूचना देने के निर्देश समिति प्रबंधकों को दिये।

निरीक्षण में भोपाल से आये अधिकारियों के साथ जिले के कृषि अधिकारी उप संचालक कृषि डॉ. एस के निगम सहायक संचालक कृषि रवि आम्रवंशी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ. इंदिरा त्रिपाठी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी जबलपुर प्रतिभा गौर भी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top