
जबलपुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की हड़ताल के चलते जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का पूरा कामकाज ठप्प हो गया है। मुख्य प्रशासनिक भवन के विभागों में ताले लटके हैं। शैक्षेणिक विभागों में कर्मचारियों के नहीं जाने के कारण शैक्षेणिक गतिविधियां बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। इसका सीधा असर परीक्षाएं और शैक्षेणिक केलैंडर पर भी पड़ेगा।
इधर, हड़ताल के चलते छात्रों को हो रही समस्याओं को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कुलगुरु डॉ.राजेश वर्मा का जमकर विरोध किया। जैसे ही कुलगुरु विश्वविद्यालय से निकलने लगे, प्रदर्शनकारियों ने उनकी गाड़ी रोक दी और उस पर काले गुब्बारे बांध दिए। जब कुलगुरु ने प्रदर्शनकारी छात्रों से बात करने से इनकार कर दिया और गाड़ी से उतरकर पैदल चलने लगे, तो कार्यकर्ताओं ने रास्ते में ही उन्हें रोक लिया।
इसके बाद कुलपति वापस अपने केबिन में लौट गए। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सचिन रजक ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है और कुलपति इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा, पिछले 15 दिनों से कर्मचारी अपनी जायज मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, लेकिन कुलपति महोदय उनकी समस्याएं सुनने या हल करने को तैयार नहीं हैं।
मंगलवार को हड़ताल के 16 वें दिन कर्मचारी संघ ने कुलाधिपति से गुहार लगाते हुए कमिश्नर कार्यालय पहुंच अपनी मांगों से जुड़ा ज्ञापन सौंपा। संघ पदाधिकारियों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन किसी तरह के निर्णय नहीं ले पा रहा है। मजबूरन अब कुलाधिपति तक अपनी बात पहुंचायी जा रही है, क्योंकि कुलाधिपति ही विश्वविद्यालय के मुखिया होते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
