
– मृत महिला के प्रति व्यक्त की शोक संवेदना
जबलपुर, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने रविवार की शाम सूपाताल स्थित जानकीरमण अस्पताल पहुंचकर यहां उपचार के लिए भर्ती गढ़ा चल समारोह के दौरान हुई घटना में घायल 11 वर्ष की बच्ची चेतना केवट के परिजनों से भेंट की और उसके हाल-चाल जाने। मंत्री सिंह ने अस्पताल के चिकित्सकों से भी चेतना के चल रहे उपचार के बारे में जानकारी ली तथा उन्हें इलाज में कोई कसर बाकी नहीं रखने के निर्देश दिये।
लोक निर्माण मंत्री ने चेतना की मां राजकुमारी केवट एवं पिता बल्लू केवट से बच्ची के उपचार को लेकर किसी तरह की कोई चिंता नहीं करने की बात कही। ज्ञात हो कि दो दिन पहले गढ़ा चल समारोह के दौरान गुलौआ चौक के समीप स्वागत मंच का ट्रस गिरने से चेतना के सिर में चोट आई थी। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई थी। लोक निर्माण मंत्री सिंह ने इस घटना में मृत महिला के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।
(Udaipur Kiran) तोमर
