Madhya Pradesh

जबलपुर : लोकायुक्त टीम ने हाउसिंग बोर्ड के बाबू को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

जबलपुर लोकायुक्त टीम ने हाउसिंग बोर्ड के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

जबलपुर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने हाउसिंग बोर्ड के संजीवनी नगर स्थित कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 लिपिक अमन कोष्टा को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। यह कार्रवाई शुक्रवार को फरियादी हाकम सिंह साहू की शिकायत के आधार पर की गई। आवेदक हाकम सिंह साहू ने जबलपुर लोकायुक्त एसपी अंजूलता पटले को एक शिकायत दी कि जबलपुर के महाराजपुर स्थित अपने मकान का नामांतरण कराने के लिए उसने आवेदन दिया था, लेकिन हाउसिंग बोर्ड में पदस्थ बाबू अमन कोष्टा ने इस कार्य के बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने इसके लिए एक टीम गठित की।

टीम ने निर्धारित समय पर अपना जाल बिछाया एवं जैसे ही अमन कोष्टा फरियादी से रिश्वत की रकम स्वीकार की,लोकायुक्त टीम ने उसे संजीवनी नगर स्थित हाऊसिंग बोर्ड कार्यालय में ही रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी के पास से रिश्वत की राशि जब्त कर ली गई है। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन) 2018 की धारा-7,13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। लोकायुक्त की इस टीम में डीएसपी नीतू त्रिपाठी,इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव,सब इंस्पेक्टर शिशिर पांडे के साथ अन्य लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top