
जबलपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय किसान संघ प्रदेश व्यापी ज्ञापन कार्यक्रम के तहत किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज 10 सितम्बर यानी बुधवार को जबलपुर जिले के सभी तहसील मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर अपना ज्ञापन जिलाधीश एवं तहसीलदार को सौंपेगा।
इस संबंध में जिलाध्यक्ष रामदास पटेल, जिला मंत्री धनंजय पटेल व जिला सह मंत्री सुनील पटेल ने बताया कि प्रदेशव्यापी ज्ञापन दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार से संबंधित समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री, राज्य सरकार की मुख्यमंत्री व स्थानीय समस्याओं के विषयों पर कलेक्टर के नाम तहसील मुख्यालयों में ज्ञापन सौंपे जायेंगे। भारतीय किसान संघ ने सभी तहसील मुख्यालयों पर अधिक से अधिक संख्या में किसानों से पहुंचने की अपील की है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
