Madhya Pradesh

जबलपुरः दो पक्षों में हुए पथराव के बाद सैकड़ो लोगों ने घेरा एसपी कार्यालय

दो पक्षों में हुए पथराव के बाद आज सैकड़ो लोगों ने घेरा एसपी कार्यालय

जबलपुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के हनुमानताल थाना अंतर्गत दो दिन पहले दो पक्षों में झड़प के बाद जमकर पथराव हुआ था। जिसमें शहर के चार थानों का पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा था। यह मामला अभी ठंडा हुआ भी नहीं था कि सोमवार को दोपहर में सैकड़ों लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए एवं दूसरे पक्ष के असलम एवं उसके साथियों पर गैरकानूनी कार्यों एवं अपराधिक गतिविधियों का आरोप लगाया। लोगों का कहना था कि असलम एवं उसके साथियों के रहते क्षेत्र की माता बहनों को अपमानजनक व्यवहार सहना पड़ता है। सरेआम बेटियों के साथ छेड़छाड़ की जाती है। विरोध करने पर आपराधिक तत्व मारपीट पर उतारू हो जाते हैं जिसके कारण लोग दहशत में है।

इसके साथ ही असलम एवं साथियों द्वारा नशीले पदार्थ जिनमें स्मैक गांजा आदि शामिल है का खुलेआम व्यवसाय किया जाता है। लोगों ने इन पर रोक लगाने सहित कार्रवाई की अपील पुलिस अधीक्षक से की है। इस बाबत उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा को एक ज्ञापन भी सौंपा।

उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को स्कूलसे लौट रही नाबालिग को असलम एवं साथियों ने सरेराह रोक लिया था एवं उसका दुपट्टा खींचकर किनारे ले गए थे। नाबालिग एवं उसकी सहेली ने शोर मचाया जिससे लोग पहुंचे और उन्हें बचाया था। युवती ने अपने घर में अपने परिजनों से इस बाबत जब बताया तो परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा जिसके चलते बाबा टोला क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ। पुलिस ने किसी तरह मामले पर नियंत्रण पाया था एवं असलम एवं साथियों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। परंतु एक पक्ष पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हुआ जिसके चलते आज बड़ी संख्या में लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top