
जबलपुर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । रक्षाबंधन त्योहार पर मिठाइयों की खपत एवं उनके बढ़ते हुए विक्रय पर नजर रखते हुए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। भरतीपुर स्थित हीरा स्वीटस के कारखाने में गंदगी देखकर भड़के अधिकारियों ने लायसेंस टर्मिनेट कर दिया है। मिठाई विक्रय पर पाबंदी लगा दी है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार दुबे द्वारा भर्तीपुर स्थित मिष्ठान्न निर्माता हीरा स्वीट्स का निरीक्षण किया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने प्रतिष्ठान के निरीक्षण के दौरान पायी गई गंभीर अवहेलनाओं को देखते हुए दुकान का पंजीयन रद्द कर दिया। उल्लेखनीय है कि यह निर्णय जन स्वास्थ्य को देखते हुए लिया गया । दुकान में आगामी विक्रय पर रोक लगा दी गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक अन्य आठ मिष्ठान केन्द्रों से 15 नमूने एकत्र किए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
