
जबलपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के जबलपुर में औषधी निरीक्षक प्रवीण पटेल ने शुक्रवार को 4 दवा दुकानों उखरी रोड स्थित बोहरा मेडिकेयर एवं मां मेडिकल हॉल तथा एस बी आई कॉलोनी स्थित हरि ओम मेडिकल स्टोर्स एवं मां शारदा मेडिकल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सभी मेडिकल स्टोर्स पर फार्मासिस्ट की उपस्थिति, क्रय विक्रय रिकार्ड और प्रतिबंधित दवाईयां, जांच में अवमानक पाई गई औषधियां कोल्ड्रिफ, रिलिफ और रेस्पिफ्रेश की जांच की गई। इसके साथ ही फिक्स्ड डोस कॉम्बिनेशन क्लोरफेनिरामिन मेलिएट एवं फिनायलेफ्रिन हाइड्रोक्लोराइड वाले कफ सिरप को 4 वर्ष से छोटे बच्चों को दवा न देने संबंधी वार्निंग लिखे होने पर ही विक्रय करने हेतु निर्देशित किया गया । दुकानों पर बिना चेतावनी लिखी कफ सिरप के स्टॉक को पृथक कर वापिस करने हेतु निर्देशित किया गया एवं बिना प्रेस्क्रिप्शन के कोई भी कफ सिरप का विक्रय न करने हेतु निर्देशित किया गया ।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक